नई दिल्ली: वेतन का इंतजार कर रहे दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. एमसीडी ने बुधवार को एमसीडी के फंड और सैलरी के लिए करीब 2 हजार करोड़ रुपये जारी किए. इससे एमसीडी के कर्मचारियों को जनवरी तक का वेतन मिल सकेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एमसीडी व दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ इस बाबत एक उच्चस्तरीय बैठक की.
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी में हमेशा कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा की गई और उन्हें महीनों तक वेतन नहीं मिला. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि एमसीडी में भी आप सरकार बनने के बाद से सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलेगा और अब हम उस गारंटी को पूरा कर रहे हैं.
भाजपा ने असंवैधानिक तरीक़े से अब तक मेयर के चुनाव नहीं होने दिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली की जनता को दी गारंटी को पूरा कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में अरविंद केजरीवाल को मौका दिया. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से एमसीडी के सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा ने असंवैधानिक तरीक़े लोकतंत्र की हत्या करते हुए अब तक मेयर के चुनाव नहीं होने दिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली की जनता को दी गारंटी को पूरा कर रहे हैं.