दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विस्थापित मतदाता वोटर आईडी कार्ड पर अपना पता बदलें, यहां करें आवेदन - वोटर आईडी कार्ड में पता संशोधित कैसे करें

Notice to Displaced voters of Delhi: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर विस्तापित हुए या स्थानांतरित हुए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड में पता संशोधित करने का आदेश जारी किया है. इस नोटिस में कई अन्य बातें भी बताई गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 1:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान या अन्य अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विस्तापित हुए लोग या दिल्ली के अन्य इलाकों में स्थानांतरित हुए मतदाता वोटर आईडी कार्ड में अपना पता संशोधित करा लें, जिससे की वह मतदान करने से वंचित न रहें.

नोटिस में कहा गया है कि मतदाता फार्म-8 भरकर नए स्थान पर मतदाता सूची में अपना पता दर्ज कराएं, साथ ही फार्म-8 में ही पिछले निवास का विवरण भरकर वहां की मतदाता सूची से अपना नाम हटवा लें. नोटिस के मुताबिक मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख नौ दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है. विस्थापित या पता बदलने वाले पंजीकृत मतदाता फार्म-8 भरकर आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन:मतदाता अपना पता मतदाता पोर्टल https://voters.eci.gov.in, मतदाता हेल्पलाइन ऐप, वहीं दिव्यांगजन सक्षम ऐप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता केंद्र या अपने मतदान केंद्र पर जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके साथ ही केंद्रों की सूची www.ceodelhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में कूड़ा निस्तारण की समस्या सबसे अधिक, मेयर ने जल्द दिए समाधान के आश्वासन

बताया गया कि मतदाता सूची में एक से अधिक प्रविष्टियां होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 व 18 के तहत दंडनीय अपराध माना गया है. गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली नगर निगम ने कई जगहों से अतिक्रमण हटाया था. इस अभियान के दौरान कई लोग विस्थापित हो गए थे.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनीं दिल्ली की मतदाता, 18 दिन बाद मिला वोटर आई कार्ड

Last Updated : Dec 2, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details