दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी पर पॉलिटिक्स: BJP महिला मोर्चा ने दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - सरोज पांडे

दिल्ली बीजेपी महिला इकाई ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, महिला विंग की अध्यक्ष पूनम पराशर सहित तमाम महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.

सरोज पांडे

By

Published : Nov 22, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में 11 जगहों पर पानी के सैंपल फेल होने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज दिल्ली बीजेपी की महिला इकाई ने दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

दिल्ली बीजेपी महिला इकाई का प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, दिल्ली बीजेपी महिला विंग की अध्यक्ष पूनम पराशर सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.

'विफल है केजरीवाल सरकार'

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने कहा-

केजरीवाल सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. पीने का पानी दिल्ली में आज दूषित है. पीने के पानी पर जिस प्रकार मुख्यमंत्री बार-बार राजनीति कर रहे हैं वो गलत है. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए केजरीवाल ने हर मुद्दे पर राजनीति की. अपने अधिकार के लिए राजनीति की. लेकिन काम नहीं किया.

बीजेपी कार्यकर्ता के घर से पानी का सैंपल लिए जाने के सवाल पर सरोज पांडे ने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता के घर से भी पानी का सैंपल लिया गया है तो वो भी दिल्ली का ही निवासी है.

दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन

उन्होंने कहा-

क्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं को साफ पानी पीने का अधिकार नहीं है? केजरीवाल बस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details