नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में नगर निगम और राज्य सरकार के बीच में फंड को लेकर सियासी पारा पूरी तरीके से गर्मा चुका है. 10 दिन मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर धरने पर बैठने के बाद दिल्ली के तीनों मेयर भाजपा के 19 पार्षदों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठ गए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
दिल्ली में AAP और BJP की ड्रामेबाजी, उपराज्यपाल निकालें समस्या का हल - मुकेश गोयल बीजेपी निशाना
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में चल रही फंड की खींचतान को सीधे तौर पर ड्रामेबाजी बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों की राजनीति के चलते आज निगम कर्मचारी और राजधानी दिल्ली की जनता पिस रही है.
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही ड्रामेबाजी कर रही हैं और इन दोनों की नूरा कुश्ती के बीच में निगम कर्मचारी और दिल्ली की जनता पिस रहे हैं. मैं दिल्ली के उपराज्यपाल से अपील करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर हल निकालें. ताकि ना सिर्फ निगम कर्मचारियों को उनके हक का वेतन मिले, बल्कि दिल्ली वासियों की भी समस्याओं का समाधान हो.
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने कहा कि इस समय दिल्ली के उपराज्यपाल को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को आमने-सामने बिठाकर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. साथ ही इस बात का भी हिसाब होना चाहिए कि किस सरकार को किस से कितना पैसा लेना है.