नई दिल्ली: फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 40 वां मैच शनिवार को खेला गया. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. जिससे आईपीएल मैच का मजा किरकिरा हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स फैंस आपस में भिड़े:दरअसल अरुण जेटली स्टेडियम में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तभी स्टेडियम के ग्राउंड फ्लोर स्थित मोहिंदर अमरनाथ स्टैंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया. वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, लोगों द्वारा दोनों पक्षों के मारपीट करने से रोका जा रहा है, लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हो रहे हैं. घर का क्लेश नामक यूजर आईडी पर यह वीडियो वायरल हुआ है.