नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम की लगभग 70 हजार सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. वहीं पहली कट ऑफ के आधार पर इच्छुक छात्र 14 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक कभी भी एडमिशन ले सकते हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. छात्र को किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.
डीयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू. पहली कट ऑफ के आधार पर ले सकते हैं एडमिशन वहीं दाखिले को लेकर ईटीवी भारत ने देशबंधु कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल से बात की उन्होंने बताया कि पहली कटऑफ के आधार पर छात्र 14 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक कभी भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्र के सभी दस्तावेज को वेरीफाई किया जाएगा. वहीं अगर वह निर्धारित कट ऑफ में आता है तो फीस लिंक जनरेट हो जाएगा. उसके बाद छात्र 16 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकता है यानी छात्र को फीस जमा करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है. बता दें कि दाखिला मंजूर होने के बाद ही छात्र को फीस ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
ऑनलाइन जमा करना होगा फीस
वहीं देशबंधु कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन ही फीस जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि छात्र भीम एप, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य वॉलेट के जरिए फीस जमा कर सकते हैं. फीस जमा करने के बाद छात्र का एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा.
साढ़े तीन लाख से अधिक छात्रों ने किया है आवेदन
बता दें कि इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 3,54,005 छात्रों ने पंजीकरण किया है. इसमें 2,22,881 सामान्य वर्ग के छात्र हैं. इसके अलावा 69,887 ओबीसी, एससी 42,384, एसटी 8,653 और ईडब्ल्यूएस 10,210 छात्रों ने आवेदन किए हैं.
दाखिले के दौरान के दस्तावेज हैं जरूरी
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के दौरान दसवीं क्लास का सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, 12वीं क्लास की मार्कशीट, स्कूल टीसी, डीयू रजिस्ट्रेशन भुगतान की रसीद. इसके अलावा यदि छात्र किसी कैटेगरी में आता है तो वह सर्टिफिकेट लेकिन ईडब्ल्यूएस और ओबीसी सर्टिफिकेट 31 मार्च के बाद का होना अनिवार्य है.