दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये जवान क्वारंटाइन - कोरोना वायरस ट

कोरना की चपेट में अब धीरे-धीरे पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. इसी बीच जहांगीरपुरी थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.

7 policemen found corona positive from jahangirpuri police station in delhi
जहांगीरपुरी थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 22, 2020, 10:20 AM IST

नई दिल्ली:पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला जहांगीरपुरी थाने का है. जहां एक साथ 9 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है. जहांगीरपुरी इलाका पहले से हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसके चलते यहां पर पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी. इनमें से 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.

जहांगीरपुरी थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 25 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. इसके अलावा इस क्षेत्र में कुछ अन्य कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके चलते इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट मानते हुए सील किया गया है. यहां पर पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, जिसके चलते उनमें भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था. इसी बीच सोमवार को जहांगीरपुरी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. मंगलवार को जहांगीरपुरी थाने में किए गए टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई. इसमें बताया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों की जांच हुई है, उनमें से 7 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. इस खुलासे के बाद उन पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. किसी थाने में एक साथ इतने पुलिसकर्मियों में कोरोना के मामले आने का यह दूसरा केस है. इससे पहले चांदनी महल थाने के 8 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की संख्या 26 हो गई है.

इन थानों में पुलिस कोरोना संक्रमित

थाना संक्रमितों की संख्या
1. जहांगीरपुरी 7
2. चांदनी महल 8
3. बुराड़ी 1
4. सफदरजंग एन्क्लेव 1
5. पी&एल यूनिट 1
6. बाड़ा हिन्दू राव 1
7. ट्रैफिक पुलिस 1 (उपचार के बाद ठीक)
8. नबी करीम 3
9. तिलक विहार चौकी 1
10. रोहिणी जिला 1
11. स्पेशल सेल 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details