नई दिल्ली:इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT Delhi) में 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें 576 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. वहीं इस वर्ष बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र शुभम ठकराल को चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. बता दें कि कोविड-19 की वजह से आईआईआईटी दिल्ली का यह दसवां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया.
IIIT दिल्ली के दसवां दीक्षांत समारोह में 345 B.Tech, 205 M.Tech और 26 PHD छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. इसके अलावा दसवां दीक्षांत समारोह में शुभम ठकराल, बी टेक-कम्प्यूटर साइंस को चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. वहीं समीप दहल, रिया सिंह, एंजल वालिया, आरूषि अग्रवाल और समर्थ सिंघल को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. इसके अलावा काजल सिंगला M.Tech, सीबी को M.Tech में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गोल्ड से सम्मानित किया गया.
IIIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में 576 छात्रों को मिली डिग्री, B.Tech कंप्यूटर साइंस के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल - IIIT Delhi B.Tech Computer Science student gets gold
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में 576 छात्रों को डिग्री दी गई. जिसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र शुभम ठकराल को चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
सावरकर जैसी देशभक्ति किसी और में नहीं थी, सालों तक कई नेताओं की छवि खराब की गई : शाह
वहीं IIIT दिल्ली के दसवां दीक्षांत समारोह में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर की प्रोफेसर गगनदीप कांग मुख्य अतिथि रहीं, वे भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें अमेरिकन एकेडमी ऑफ माइक्रोबायोलोजी की रॉयल सोसाईटी एण्ड फेलोशिप के लिए फेलो चुना गया है. प्रोफेसर कांग ने कहा कि आईआईआईटी-दिल्ली से ग्रेजुएशन करना बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस संस्थान को आधुनिक अनुसंधान के लिए जाना जाता है. यहां शिक्षा और अनुसंधान के साथ सूचना और तकनीक पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
TAGGED:
IIIT Delhi 10th convocation