नई दिल्ली: स्विगी डिलीवरी बॉय के साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा, चाकू और चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पांडव नगर के शशि गार्डन निवासी अरशद और रफीक के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि सोमवार देर रात पटपड़गंज के बापू नेचर अस्पताल के पास डिलीवरी देने जा रहे एक स्विगि डिलीवरी बॉय, राकेश चौरसिया को बदमाशों ने लूट लिया था. पीड़ित के बयान के आधार पर पांडव नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 392/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. टीम ने जाल बिछा कर संजय झील में काले रंग के अपाचे साइकिल पर घूमते हुए पाए गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच में टीम को बदमाशों के पास से शिकायतकर्ता का पासपोर्ट घर से बरामद किया गया. अरशद पेशेवर अपराधी और पांडव नगर थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, रफीक के खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.
क्राइम ब्रांच ने 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटी गई स्कूटी, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद किये हैं. आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ पव्वा निवासी विवेक विहार फेस 2 दिल्ली के रूप में हुई है. उस पर 25 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान बंटी निवासी नंद नगरी के रूप में हुई है. उसके ऊपर भी पहले से एक अपराधिक मामला नंद नगरी थाने में दर्ज है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 1 फरवरी को तड़के तीन बजे अज्ञात अपराधियों ने प्रताप खंड पाठ दिव्य के पास एक वरिष्ठ नागरिक महिला से सोने की बाली और सोने की चूड़ियां लूट लीं और फरार हो गए. घटना के दौरान पीड़िता घायल हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया. वहीं, इसी प्रकार एक अन्य घटना में 8 फरवरी की देर रात को एक जोमैटो डिलीवरी बॉय प्रवेश चंद्र, एक ऑर्डर की डिलीवरी देने के लिए स्कूटी से जा रहा था. तीन अज्ञात हमलावरों ने उसे रोका और उसकी स्कूटी और दस्तावेज लूट ला. इस संबंध में थाना सदर में मामला दर्ज किया गया. दोनों ही मामलों में अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. काफी छानबीन करने के बाद मिली जानकारी के अनुसार टीम रेन बसेरा नंद नगरी दिल्ली में छापेमारी की और दो अलग-अलग आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने लूट में अपनी संलिप्तता कबूल की. उनके पास से लूटे गए दस्तावेज सहित स्कूटी भी बरामद कर ली गई.
ये भी पढ़े:Valentine's Day Special: जब दिल्ली के सार्वजनिक समारोह में पत्नी का हाथ पकड़कर बोले केजरीवाल - लव यू...