नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को एक इमारत की आठवीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. मामला पॉश इलाके की हाई प्रोफाइल सोसाइटी का है. जिस समय घटना हुई उस समय लोगों ने युवक के गिरने की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि युवक 8वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में नीचे गिरा है.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली क्लाउड 9 सोसाइटी का है, जहां पर 22 वर्षीय युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शुभम उप्पल का घर इसी बिल्डिंग में है. जिस समय युवक आठवें फ्लोर से गिरा उस समय वह बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए गया था. इसी दौरान आशंका है कि पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया. लेकिन इसके अलावा कई तरह की अन्य आशंकाएं भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक बीएससी की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिनों से परेशान देखा गया था. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह कहीं सुसाइड का मामला तो नहीं है. वहीं, एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवक की मौक को संदिग्ध मानते हुए पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है.