नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा काएक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक रास्ते से गुजर रहा है, तभी अचानक ऊपर से मिट्टी से भरा एक बोरा उसके सिर पर आ गिरता है और युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ता है. युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वीडियो दादरी थाना क्षेत्र के नई आबादी का बताया जा रहा है. (Youth fainted due to fall of soil bag in Noida)
दादरी कस्बे के नई आबादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 11 नवंबर का बताया जा रहा है. जहां नई आबादी का रहने वाला रिजवान नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के लिए जा रहा था, जैसे ही वह शिव वाटिका के पास पहुंचता है, वहां एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर से एक मिट्टी से भरा हुआ बोरा उसके सिर पर आ गिरता है. सिर पर चोट लगते ही वह वहीं बेहोश हो जाता है.