नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में21 फरवरी को एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश हुई थी. जानकारी के अनुसार बदमाश तमंचा लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन ज्वेलरी शॉप मालिक की सूझबूझ और हिम्मत की वजह से यह कोशिश नाकाम हो गई. जिसके बाद बदमाश दिनदहाड़े वहां से आसानी से फरार हो गए. अब इस मामले में डीसीपी ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जांच में पाया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है.
गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई थी वारदात:मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के जागृति विहार इलाके का है. ज्वेलरी शॉप में चार नकाबपोश बदमाश आए और तमंचे के दम पर उन्होंने शॉप मालिक को दुकान के अंदर धकेलने की कोशिश की, लेकिन शॉप मालिक अजय रेलिंग से कूदकर बाहर आ गए और शोर मचाना शूरू कर दिया, जिसके चलते सभी बदमाश वहां से भाग गए.
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल हैं, बदमाशों का मकसद लूटपाट करना था, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस बीच शहर के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए 2 पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है. वहीं वक्त रहते अगर पुलिस ध्यान देती तो मौके से ही आरोपी पकड़ा जा सकता था, लेकिन वह अभी तक फरार चल रहा है.