दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुख्यात माफिया सुंदर भाटी की साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस लगातार कुख्यात के खिलाफ चला रही अभियान - gautam buddha nagar police

पुलिस कुख्यात और शासन द्वारा घोषित अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार उनकी संपत्ति कुर्क कर रही है. इसी कड़ी में 47 आपराधिक मामलों में नामजद सुंदर भाटी की तीन करोड़ की संपत्ति को भी पुलिस ने मंगलवार को कुर्क किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 5:52 PM IST

कुर्की की जानकारी देते नोए़डा के एडिशनल डीसीपी

नई दिल्ली/ नोएडा : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी की साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया. भाटी घोषित कुख्यात माफिया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस न्यायालय द्वारा कार्यवाही करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुंदर भाटी की संपत्ति को दिल्ली में कुर्क किया गया. गैंग लीडर सुंदर भाटी पूर्व में लगभग 47 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

11 गैंग का लीडर है अपराधीःग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत कासना थाना में गैंगस्टर सुंदर भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. कुख्यात अपराधी कासना थाना क्षेत्र के घंघोला का निवासी है. सुंदर भाटी अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और अपराधी गैंग आईडी 11 का गैंग लीडर है. सुंदर भाटी के खिलाफ कासना थाने में दर्ज मामले को जेवर थाना प्रभारी ने मॉनिटर किया. रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करते हुए दिल्ली के शशि गार्डन स्थित 105 वर्ग गज में चार मंजिला इमारत को कुर्क किया गया.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: वेलकम थाना पुलिस ने जुआ खेलते 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

47 आपराधिक मामले हैं दर्जःकुख्यात अपराधी कासना थाना क्षेत्र के घंघोला निवासी सुंदर भाटी के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई. सुंदर भाटी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और अपराधी गैंग आईडी 11 का गैंग लीडर है. भाटी पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. भाटी पर दर्ज मामलों में लूट, हत्या और रंगदारी सहित अन्य अपराधिक मामले शामिल हैं. पुलिस कुख्यात अपराधियों व शासन द्वारा घोषित अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार उनकी संपत्ति कुर्क कर रही है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: 'दयावान सुपर कार चोर' गिरफ्तार, 100 गाड़ी चुराकर बना चुका सेंचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details