नई दिल्ली/ नोएडा : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी की साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया. भाटी घोषित कुख्यात माफिया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस न्यायालय द्वारा कार्यवाही करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुंदर भाटी की संपत्ति को दिल्ली में कुर्क किया गया. गैंग लीडर सुंदर भाटी पूर्व में लगभग 47 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
11 गैंग का लीडर है अपराधीःग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत कासना थाना में गैंगस्टर सुंदर भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. कुख्यात अपराधी कासना थाना क्षेत्र के घंघोला का निवासी है. सुंदर भाटी अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और अपराधी गैंग आईडी 11 का गैंग लीडर है. सुंदर भाटी के खिलाफ कासना थाने में दर्ज मामले को जेवर थाना प्रभारी ने मॉनिटर किया. रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करते हुए दिल्ली के शशि गार्डन स्थित 105 वर्ग गज में चार मंजिला इमारत को कुर्क किया गया.