नई दिल्ली:दिवाली में अब बहुत कम वक्त बाकी है, लेकिन त्योहार से पहले गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित कुम्हारों की बस्ती में काफी रौनक देखने को मिल रही है. बस्ती में जहां एक तरफ दीये सूखते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं घरों के बाहर कुम्हार चाक चलाकर मिट्टी को आकार देते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल कुम्हार दीये व मिट्टी से बनने वाली अन्य चीजों को बनाने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं.
दरअसल, दिवाली का त्योहार, कुम्हारों के लिए मुनाफा कमाने का मौका होता है. इस दौरान बाजार में दीये की काफी डिमांड होती है. इसको देखते हुए कुम्हार अपने पूरे परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के दीए बनाने में जुटे हुए हैं. गाजियाबाद की विभिन्न क्षेत्रों में इसी इलाके से दीये की सप्लाई होती. वहीं बड़ी संख्या में व्यापारी व आम लोग भी यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं.
उम्मीद के मुताबिक बाजार नहीं: करीब 50 सालों से इस काम में शामिल हरिश्चंद्र ने बताया कि दिवाली की तैयारी लगभग चार-पांच महीने पहले ही शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा, 'हम लोग काफी पहले से दीये बना रहे हैं, लेकिन इस बार दिवाली से पहले बाजार काफी सुस्त नजर आ रहा है. हमारे पास बड़ी संख्या में होलसेलर के साथ आम लोग भी दीये खरीदने आते थे, लेकिन इस बार संख्या कम है. वहीं धूप तेज न होने के कारण दीये सूखने में भी अधिक समय लग रहा है.'