नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के एक कैफे में बिल को लेकर हुए विवाद मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 27 जुलाई का है जब एक कपल एक कैफे में ड्रिंक करने गया. वहां बिल को लेकर हुई कहासुनी के बाद कैफे के वेटर्स ने उनलोगों के साथ दरिंदगी भरी हरकत की.
क्या था मामला
शिकायतकर्ता ने अपने बयान में बताया कि वह प्रेमिका के साथ विकास मार्ग पर एक कैफे में गया था. उन्होंने वहां शराब का ऑर्डर दिया, जिसके बाद वेटर ने उनको 2600 रुपये का बिल दिया. इन लोगों ने बिल पर आपत्ति जताई तब वेटर बहस करने लगे. तीखी बहस के दौरान कैफे के कर्मचारियों ने उसे गाली देना और पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद वो लोग जबरदस्ती उसे कार में ले गए. मेरठ की ओर कार ले जाते समय उसकी पिटाई की. गंगनहर पहुंचने के बाद आरोपी का उन लोगों ने शारीरिक शोषण किया.
आरोपियों ने 8,000 रुपए, कार की चाबी और मोबाइल भी लूट लिए. शोषण के दौरान एक वीडियो बनाया और वीडियो को हटाने के लिए 50,000 रुपए की मांग की. पीड़ित को घायल अवस्था में विवेक विहार स्थित विवेकानंद महिला कॉलेज के पास छोड़ गए जहां से परिजनों ने उसे डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया.