नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को गाजियाबाद का दौरा किया. दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने पुलिस पिंक बूथ और प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणधीन आवासों का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. पिंक बूथ के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बताया गाजियाबाद के हर थाने में पिंक बूथ स्थापित किए गए. सारे पिंक बूथ में प्रभारी के रूप में महिला सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है.
432 भवनों का निरीक्षण:पिंक बूथ पर घरेलू हिंसा, छेड़खानी समेत अन्य महिला संबंधित अपराधों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे पति जो अपनी पत्नियों को लगातार पीट रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए. प्रभारी मंत्री ने पिंक बूथ के निरीक्षण के बाद डसना स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार हो रहे आवासों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम डासना में निर्माणाधीन 432 भवनों का निरीक्षण किया गया. प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा 3496 आर्फीडेबल हाउसिंग भवन बनाए जा रहें हैं. इनमें से 856 भवन मधुबन बापूधाम, 432 भवन डासना, 480 भवन नूरनगर, 1200 भवन प्रताप विहार एवं 528 भवन निवाणी में बनाये जा रहें है.