दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - absconding in murder case

सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में लगभग 20 माह से फरार चल रहे सकीपुर निवासी राकेश उर्फ गोलू को सूरजपुर घंटा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जून 2021 में अपने भाइयों के साथ मिलकर चाचा महेंद्र सिंह की लाठी-डंडों व रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने चाचा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसकी तलाश में जुटी थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस के साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई रॉड को भी बरामद किया है.

सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में लगभग 20 माह से फरार चल रहे सकीपुर निवासी राकेश उर्फ गोलू को सूरजपुर घंटा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जून 2021 में अपने भाइयों के साथ मिलकर चाचा महेंद्र सिंह की लाठी-डंडों व रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

20 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले में मृतक महेंद्र सिंह के बेटे शोबिन्दर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी राकेश उर्फ गोलू पर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने ₹25 का इनाम घोषित किया था.शनिवार को 20 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को सूरजपुर के घंटा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.


ये भी पढे़ंः ED interrogation: के. कविता से ED कार्यालय के अंदर हो रही पूछताछ, बाहर समर्थक नेताओं के चेहरे पर तनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details