नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. इस दौरान ना वह अपनी जान की परवाह करते हैं और ना ही दूसरों की फिक्र करते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है. यहांं एक युवक चलती गाड़ी से उतर जाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और गाड़ी पर 15000 का चालान किया है.
लोगो ने की कार्रवाई की मांग: मामला गाजियाबाद की राज नगर एक्सटेंशन का बताया जा रहा है. गुरुवार से यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक चलती गाड़ी से उतर कर एक स्टंट किया. रील बनाने के लिए उसने सब कुछ किया. पुलिस का कहना है कि रील बनाने के लिए उसने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है. स्टंट के दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था. युवक को इस बात की कोई परवाह नहीं थी. सोशल मीडिया पर लोगों की नजर पड़ी और वीडियो वायरल हो गया. आखिरकार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गाड़ी पर चालान कर दिया है.