नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण और खुली पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों के बीच मई माह से चल रही खींचतान में प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर 58 पार्किंग के स्थानों पर एक दिसंबर से फ्री पार्किंग का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही जिन ठेकेदारों ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया है, उन्हें डिफाल्टर घोषित करने का भी निर्णय लिया है.
नोएडा प्राधिकरण ने अब नए सिरे से नए ठेकेदारों को टेंडर देने का निर्णय लिया है. 30 नवंबर को खुले में पार्किंग करने वाले 58 स्थानों का टेंडर समाप्त हो रहा है, जिसके बाद प्राधिकरण की तरफ से आदेश जारी किया जाएगा. प्राधिकारण के सूत्रों की मानें तो सरफेस पार्किंग करने वाले ठेकेदार, प्राधिकरण के इस आदेश के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि प्राधिकार द्वारा कोरोना काल में जब पार्किंग बन रही थी और नाइट कर्फ्यू चल रहा था, उस दौरान का भी जबरन पैसा मांगा जा रहा है. इसे ठेकेदार देने से मना कर रहे हैं. वहीं उनसे वसूली करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की थी, जो वसूली करने में नाकाम रहा.