दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Conversion Case: पहले युवती से दोस्‍ती... फ‍िर धर्म परिवर्तन के लिए किया ब्रेनवॉश, आरोपी राहिल समेत कई गिरफ्तार - धर्म परिवर्तन के लिए किया ब्रेनवॉश

गाजियाबाद में दूसरे समुदाय के एक युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की. इसके बाद उसने धर्म परिवर्तन करने के लिए उसे बाध्य किया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाम बदल कर युवती से दोस्‍ती
नाम बदल कर युवती से दोस्‍ती

By

Published : Jul 8, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हाल ही में गेमिंग ऐप के जरिए ब्रेनवाश करके बच्चों के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया था. उस मामले का आरोपी बद्दो अभी न्यायिक हिरासत में है. अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि धर्मांतरण से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवती को धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी साहिल समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इसमें पाकिस्तान कनेक्शन को भी खंगाल रही है.

FIR में यह बात आई सामने:घटना गाजियाबाद के खोड़ा इलाके की है. गत 7 जुलाई को पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. युवती के पिता ने शिकायत में बताया कि पीड़िता जिस कंपनी में काम करती है, आरोपी राहिल भी उसी कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है. पीड़िता को राहिल ने अपना नाम राहुल अग्रवाल बताया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और चैटिंग शुरू हो गई. दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी. यहां तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन पीड़िता के पिता को कुछ दिन पहले से बेटी की हरकतें ठीक नहीं लग रही थी.

जब शक हुआ, तब उन्होंने बेटी का फोन चेक किया तो पता चला कि वह कथित राहुल अग्रवाल से फोन पर चैटिंग करती थी. इससे ज्यादा हैरानी तब हुई, जब बेटी ने बताया कि वह दूसरे धर्म की तालीम ले रही है और उससे जुड़े हुए धार्मिक कार्य भी कर रही है. उसने अपने पिता और परिवार को सलाह दी कि सभी को उसी धर्म को अपना लेना चाहिए. इसके बाद पिता के पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Conversion Case: गेमिंग ऐप धर्मांतरण मामले का आरोपी रिमांड खत्म होने के बाद गया जेल, जानिए क्या उगले राज

पुलिस ने फोन चैट कब्जे में लिया:पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. राहिल के बारे में और जानकारी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर राहिल के विषय में पूछताछ की गई है. पुलिस ने वह चैट को भी कब्जे में ले लिया है, जो पीड़िता और कथित राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल के बीच हुई है. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि कथित आरोपी ने किसी अन्य देश में भी चैट और फोन कॉल के जरिए बातचीत की है. इस विषय में आगे की जांच पड़ताल चल रही है. अभी तक पुलिस ने इस पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन वह इस मामले में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Conversion Case: कल होगी रिमांड खत्म, बद्दो ने स्वीकारा पाकिस्तान से कनेक्शन!

Last Updated : Jul 8, 2023, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details