नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हाल ही में गेमिंग ऐप के जरिए ब्रेनवाश करके बच्चों के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया था. उस मामले का आरोपी बद्दो अभी न्यायिक हिरासत में है. अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि धर्मांतरण से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवती को धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी साहिल समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इसमें पाकिस्तान कनेक्शन को भी खंगाल रही है.
FIR में यह बात आई सामने:घटना गाजियाबाद के खोड़ा इलाके की है. गत 7 जुलाई को पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. युवती के पिता ने शिकायत में बताया कि पीड़िता जिस कंपनी में काम करती है, आरोपी राहिल भी उसी कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है. पीड़िता को राहिल ने अपना नाम राहुल अग्रवाल बताया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और चैटिंग शुरू हो गई. दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी. यहां तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन पीड़िता के पिता को कुछ दिन पहले से बेटी की हरकतें ठीक नहीं लग रही थी.
जब शक हुआ, तब उन्होंने बेटी का फोन चेक किया तो पता चला कि वह कथित राहुल अग्रवाल से फोन पर चैटिंग करती थी. इससे ज्यादा हैरानी तब हुई, जब बेटी ने बताया कि वह दूसरे धर्म की तालीम ले रही है और उससे जुड़े हुए धार्मिक कार्य भी कर रही है. उसने अपने पिता और परिवार को सलाह दी कि सभी को उसी धर्म को अपना लेना चाहिए. इसके बाद पिता के पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई.