नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके की एक बैंक में एक ठग ने अपनी बातों में फंसाकर एक व्यक्ति से 17 हजार रुपए ले लिए और मौके से फरार हो गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बातों में फंसा कर ठग लिए 17 हजार, CCTV में कैद हुई वारदात
दिल्ली के एक बैंक में पैसे जमा करवाने गए एक व्यक्ति से शातिर ठग ने 17 हजार रुपए ले लिए और मौके से फरार हो गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये है पूरा मामला
पटेल नगर के इंडियन बैंक में सुबह पीड़ित (राम आधार) जब 70 हजार रुपए जमा करने गए थे. वहां वो अपनी बेटी से पैसे जमा करने वाली स्लिप भरवा रहे थे. तभी अचानक एक शख्स (काली पेंट पहने हुए) पास आता है और पीड़ित के पास आकर उन्हें अपनी बातों में उलझाया लेता है. फिर वो कहता है कि पैसों वाली स्लिप गलत भरी हुई है और अलग स्लिप लाकर खुद भरने लगता है.
स्लिप भरते समय आरोपी ने पूछा कि कितने पैसे भरने हैं. उन्होंने कहा 70 हजार रुपए और फिर शातिर ठग ने उनसे पैसे ले लिए और खुद ही गिनने लगा. इस दौरान उसने बेहद ही शातिर तरीके से उसमें से 17 हजार रुपए जेब मे डाल लिए और चुपचाप वहां से निकल गया. पीड़ित ने जब दोबारा पैसे गिने तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 70 हजार में से 17 हजार रुपए कम थे. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.