दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA: 'देश की महिलाओं ने हमें बोलने की हिम्मत दी उनका शुक्रिया' - caa protest in delhi

शनिवार को दिल्ली की जामा मस्जिद में सीएए और एनआरसी के खिलाफ नॉट इन माई नेम की ओर से एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में फिल्म एक्टर सुशांत सिंह ने हिस्सा लिया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश की महिलाओं ने हमें बोलने की हिम्मत दी है, हमें उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए.

sushant singh  spoke against CAA at jama masjid
सुशांत सिंह पहुंचे सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद

By

Published : Jan 19, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की आलोचना बॉलीवुड के कई सेलेब्स कर चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद पर नॉट इन माई नेम की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे फिल्म एक्टर सुशांत सिंह ने हिस्सा लिया.

सुशांत सिंह पहुंचे सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद


उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली और देश की महिलाओं और लड़कियों ने सोए हुए और दबी दबी आवाज मे बोलने वालों को हिम्मत दी है जिसके लिए मैं उन सभी महिलाओं का शुक्रिया अदा करता हूं. सुशांत ने कहा कि आज इंकलाब जिंदाबाद के नारे से ज्यादा जरूरी नारा 'मोहब्बत जिंदाबाद' का है.

उन्होंने कहा कि समाज इस समय एक दोराहे पर खड़ा है. मैने एक फिल्म मे काम किया था जिसमें मुझे भगत सिंह की विचारों को करीब से समझने का मौका मिला. हमारे शहीदों ने जिस समाज की कल्पना को थी वो तो बना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सब ने अंग्रेजो के खिलाफ मिल कर लड़ाई लड़ी लेकिन उसके बाद से हम आपस मे लड़ते आ रहे है.

सुशांत सिंह ने कहा कि बीते 6 सालों से इन नफरतों को हवा ज़रूर मिली है. ये नफरतें काफी समय से दबी हुई थी. इनका खुल कर सामने आना ज़रूर था इसके लिए इस सरकार को धन्यवाद देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई का नारे जरूर देते है लेकिन कहीं न कहीं इस्लामोफोबिया और नफ़रते घरों की चार दिवारियों में थी. इस मौके पर सुशांत सिंह ने अपनी लिखी कविताएं भी लोगों को सुनाई.

सुशांत सिंह हुए थे सावधान इंडिया से बहार

बता दें कि टीवी एक्टर सुशांत सिंह को नागरिकता कानून (CAA) को लेकर मुंबई में हुए इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेना भारी पड़ गया था. उन्हें लोकप्रिय टीवी शो 'सावधान इंडिया' के मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया है. इस बात की जानकारी के खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. बता दें कि सुशांत कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे थे. सुशांत सिंह ने सावधान इंडिया को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'और सावधान इंडिया के लिए मेरा कार्य समाप्त होता है'.

Last Updated : Jan 19, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details