दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई: स्कूटर से गिराया फिर पिस्टल दिखाकर दुकानदार से साढ़े 3 लाख रुपए लूटे - दिल्ली में पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने लूटा

नांगलोई थाना इलाके में एक दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत नांगलोई थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन का रहने वाला है.

Miscreants looted by showing pistols in Delhi
पिस्तौल दिखाकर कारोबारी को लूटा

By

Published : Jan 27, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली:नांगलोई थाना इलाके में एक मोबाइल कारोबारी से पिस्टल दिखाकर साढ़े 3 लाख रुपए लूटे जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

पिस्तौल दिखाकर कारोबारी को लूटा


भारत गैस एजेंसी के पास बदमाशों ने दिया लूटपाट को अंजाम
पुलिस के अनुसार राजेंद्रा पार्क एक्सटेंशन निवासी चिराग की जय माता टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है. चिराग अपनी दुकान बंद करके स्कूटर से घर जा रहे थे. जब भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जब चिराग ने उनकी बात अनसुनी कर दी तो बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह स्कूटर समेत जमीन पर गिर गए.


गोली मारने की धमकी दी
इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चिराग पर पिस्तौल तान दी और गोली मारने की धमकी देते हुए बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में साढ़े 3 लाख रुपए और दुकान की चाबी थी.

ये भी पढ़ें:-मुकरबा चौक पर उत्पात के बाद हालात अब भी नहीं हुए सामान्य

इतना ही नहीं जाते जाते वो स्कूटर की चाबी भी ले गए, ताकि चिराग उनका पीछा ना कर सके. फिलहाल नांगलोई पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details