नई दिल्ली: नजफगढ़ के साई बाबा मंदिर के पास होली को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आई. होली पर बाहरी दिल्ली के कई इलाको में दुर्घटनाओं और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
होली के लिए 170 जगहों पर ट्रैफिक पिकेट लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 131 इंटीग्रेटेड चेकिंग पिकेट शामिल हैं. ये सभी पिकेट दिल्ली के विभिन्न इलाकों सहित बॉर्डर इलाकों में भी लगाए गए हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.