नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में 'अवाम की आवाज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कर्नाटक संगीत के मशहूर गायक टीएम कृष्णा ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दी. ये दिल्ली सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से कराया गया.
'अवाम की आवाज' कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम में शामिल हुए सिसोदिया
दिल्ली सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित हुए. सिसोदिया ने अपने सम्बोधन में लोक संगीत को लेकर दिल्ली सरकार के प्रयासों का जिक्र किया और फिर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई. अवाम की आवाज नाम से आयोजित यह कार्यक्रम एक सामूहिक कंसर्ट था. इसमें कर्नाटक संगीत के मशहूर गायक टीएम कृष्णा और जोगप्पाज के नाम से महशूर महिलाओं की टीम ने अपनी शास्त्रीय संगीत के लय से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
गौरतलब है कि बीते साल टीएम कृष्णा ट्रोल्स के निशाने पर रहे थे, उन्हें सोशल मीडिया में भारत विरोधी कहकर प्रचारित किया गया था. उसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल खुलकर उनके पक्ष में खड़े हुए थे और फिर दिल्ली सरकार की तरफ से अवाम की आवाज नाम से ही टीएम कृष्णा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
गौर करने वाली बात यह भी है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह टीएम कृष्णा भी रैमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हैं.