नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में भारत और पाकिस्तान का एक दूसरे से सामना होने पर उसे यूरोप में कराने का कोई इरादा नहीं है.
पाकिस्तान हॉकी महासंघ के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों देशों के बीच ताजा राजनीतिक तनाव को देखते हुए एफआईएच संभावित ओलंपिक क्वालीफायर कहीं और कराने की सोच रहा है.
दो चरण के ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला नौ सितंबर को लुसाने स्थित एफआईएच मुख्यालय में लाइव ड्रा के जरिए होगा. भारत का सामना पाकिस्तान से होने की संभावना बन रही है.