दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open: ज्वेरेव ने एंडरसन को दिखाया बाहर का रास्ता

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने यूएस ओपन के पहले दौर में केविन एंडरसन को 7-6 (7-2), 5-7, 6-3, 7-5 से हरा दिया.

युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव
युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव

By

Published : Sep 1, 2020, 4:52 PM IST

न्यू यार्क: जर्मनी के युवा प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है. इस युवा खिलाड़ी ने आर्थर एशे स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को चार सेटों में मात दे दूसरे दौर में जगह बनाई.

ज्वेरेव ने तीन घंटे सात मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-2), 5-7, 6-3, 7-5 से जीत हासिल की.

वहीं, कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा को 6-4, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया. ये मैच दो घंटे 47 मिनट तक चला.

पुरुष एकल वर्ग के ऑल अमेरिका मैच में वर्ल्ड नंबर-64 स्टीफन जॉनसन ने हमवतन वर्ल्ड नंबर-22 जॉन इश्नेर को पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 6-7 (5-7), 6-3, 6-7 (5-7), 6-3, 7-6(7-3) से हरा दिया. जॉनसन को ये मैच जीतने में तीन घंटे 50 मिनट का समय लगा.

युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव

वहीं, ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने स्पेन के रामोस विनोलास को एक घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-1, 6-1 से हरा दिया.

महिला एकल वर्ग में जापान की दिग्गज खिलाड़ी नाओमी ओसाका अमेरिका ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होने से बच गईं. उन्होंने बड़ी मेहनत से हमवतन मिसाकी डोई को तीन सेटों तक चले मैच में मात दी. दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने ये मैच 6-2, 5-7, 6-2 से अपने नाम किया.

वहीं, युवा अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ को महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में मात मिली. उन्हें 31वीं सीड एनास्तासिया सेवास्तोवा ने 6-3, 5-7, 6-4 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details