दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटीपी फाइनल्स के ड्रॉ में ज्वेरेव, मेदवेदेव और जोकोविच एक ही ग्रुप में शामिल - डिएगो श्वाट्रजमैन

विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एटीपी फाइनल्स में डेनिल मेदवेदेव, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डिएगो श्वाट्रजमैन के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Zverev, Medvedev
Zverev, Medvedev

By

Published : Nov 13, 2020, 3:54 PM IST

लंदन : नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड छह बार ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेंगे. वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. जोकोविच के ग्रुप में रूस के डेनिल मेदवेदेव, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और इस सीजन में पदार्पण कर रहे श्वाट्रजमैन होंगे.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक ये टूर्नामेंट 15 से 22 नवंबर के बीच लंदन में खेला जाएगा जिसमें शीर्ष-8 एकल और युगल पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिन्हें अपने ग्रुप के बारे में गुरुवार को पता चल गया है.

दूसरे ग्रुप में विश्व के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, मौजूदा विजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और रूस के आंद्रे रुबलेव हैं.

नोवाक जोकोविच

सैबाइन लिस्की चोट के कारण फिर हुई बाहर

विश्व के नंबर-9 खिलाड़ी श्वाट्रजमैन को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका इसलिए मिला है क्योंकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने घुटने में चोट के कारण बाकी के सीजन में न खेलने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details