पेरिस: यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजेता नाओमी ओसाका ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है.
हाल ही में अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने वाली ओसाका हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस बात का एलान करते हुए इस 22 साल की खिलाड़ी ने कहा, "दुर्भाग्य से मैं इस साल फ्रेंच ओपन नहीं खेल सकूंगी. मेरी हैमस्ट्रिंग में अभी भी सूजन है, इसलिए मेरे पास फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है - ये दोनों टूर्नामेंट बहुत जल्दी-जल्दी आयोजित हो गए हैं. मैं आयोजकों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं."
ओसाका से पहले विश्व नंबर एक एश्ले बार्टी फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले चुकी हैं. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और तैयारी में कमी का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया है. बार्टी ने फरवरी के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है और कोविड-19 के कारण वे यूएस ओपन भी खेलने नहीं आईं.