मेलबर्न:आयोजकों ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानू ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्मअप इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में हैं.
बता दें, 19 साल की रादुकानू, जो सितंबर में अपने यूएस ओपन खिताब के साथ ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली क्वॉलीफायर बनी थीं. उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले महीने अबू धाबी में मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप प्रदर्शनी कार्यक्रम से भी नाम वापस ले लिया था. वह मेलबर्न समर सेट में प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, जो 3-9 जनवरी तक चलने वाला ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्मअप इवेंट था.