टेनिस : जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में पहुचे ज्वेरेव - जिनेवा ओपन
जर्मनी के स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Alexander Zverev
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) : ज्वेरेव ने तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 7-5, 3-6, 6-3 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार इस साल केवल दूसरी बार ऐसा हुआ कि जर्मन खिलाड़ी ने किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ज्वेरेव ने गुरुवार को हुए मैच में वर्ल्ड रैकिंग में 92वें पायादान पर मौजूद बोलिविया के खिलाड़ी के खिलाफ पहले सर्व पर दमदार खेल दिखाया.