दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने कोरिया को 5-0 से बुरी तरह रौंदा, मलेशिया ने थाईलैंड और चीन ने जापान को चटाई धूल - China vs Japan

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में सभी टीमों ने अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम धमाकेदार जीतों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. आज भारत ने कोरिया की टीम को शानदार मुकाबले में धूल चटा दी है. इसके साथ ही मलेशिया और चीन ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए हैं.

Womens Asian Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:48 PM IST

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के पांचवे दिन सभी टीमों ने शानदार खेल का परिचय दिया. आज पहला मैच मलेशिया बनाम थाईलैंड, दूसरा मैच चीन बनाम जापान और तीसरा मैच भारत बनाम कोरिया के बीच खेला गया. भारतयी टीम ने अपने मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 5-0 से हार दिया है. भारत की महिला हॉकी अब सेमीफाइनल में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आएगी.

भारत ने कोरिया को 5-0 से रौंदा
आज का तीसरा मैच भारत और कोरिया के बीच खेला गया. इस मैच में शुरूआत से ही भारत का पलड़ा भारी रहा और कोरिया को 5-0 से धूल चटा दी. भारत के लिए फर्स्ट हाफ में ही सलीमा टेट ने गोल दाग दिया. उन्होंने मैच के 6वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और फर्स्ट हाफ की समाप्ति पर स्कोर 1-0 रहा.

भारत ने तीसरे क्वार्टर में मजबूत खेल दिखाते हुए एक के बाद एक 2 गोल कर दिए. इस मैच के 36वें मिनट में नवनीत कौर और सलीमा टेट ने लगातार भारत के लिए 2 गोल दागे. इसके साथ भारत का स्कोर 3-0 हो गया. जब भारत कोरिया पर मजबूत बढ़त बना चुका था तब वंदना कटियार एक्शन में आईं और उन्होंने मैच के 49वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल दाग दिया.

भारत के लिए पांचवा गोल मैच के 60वें मिनट में नेहा ने दागा और टीम को 5-0 से आगे कर दिया. इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हुआ. फाइनल टाइम खत्म होने पर भारत कोरिया से 5-0 से आगे थी और उसने कोरिया को 5-0 से धूल चटा दी.

मलेशिया ने थाईलैंड को हराया
आज का पहला मैच थाईलैंड और मलेशिया के बीच खेला गया. इस मैच में मलेशिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की है. अब तक मेलेशिया को अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हरा दिया है. मलेशिया ने मैच का पहला गोल पहले हाल में किया गया. मैच के 25वें मिनट में मलेशिया के लिए Nur Mohammed ने गोल दागा और स्कोर को 1-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद मलेशिया के लिए 52वें मिनट में Nur Yussaini ने दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया. इस मैच में थाईलैंड को कई पलेंटी कॉर्नर मिले लेकिन वो उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई और फाइनल टाइम खत्म होने पर 2-0 से मैच हार गई. थाईलैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. इस जीत के साथ भी मलेशिया की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. मलेशिया और थाईलैंड के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो चुके हैं.

चीन ने जापान को चटाई धूल
आज का दूसरा मैच चीन और जापान के बीच हुआ. इस बेहतरीन मैच में चीन ने जापान की टीम को 1-0 से हरा दिया. इस मैच का एकमात्र गोल चीन की ओर से पहले हाफ में किया गया. मैच के 8वें मिनट में चीन के लिए Bingfeng Gu ने गोल किया और टीम का स्कोर 1-0 पर ला दिया. फाइनल टाइम के बाद चीन 1-0 से आगे था जिसके चलते जापान को हार का सामना करना पड़ा. ये मैच जापान की खिलाड़ी KOZUKA Miki का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया था.

ये खबर भी पढ़ें :Malaysia vs Thailand Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया
Last Updated : Nov 2, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details