मुंबई:पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के अनुसार, जब प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के खिलाड़ियों की नीलामी 5-6 अगस्त को मुंबई में होगी, तो 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की उम्मीद है. आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि लोकप्रिय लीग में प्रतिस्पर्धा के लिए अधिक युवाओं को लाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2021 की शीर्ष दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया जाएगा.
खिलाड़ियों की नीलामी में डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) को चार कैटेगरी- ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा. खिलाड़ियों को आगे प्रत्येक श्रेणी में 'ऑलराउंडर', 'डिफेंडर्स' और 'रेडर्स' के रूप में विभाजित किया जाएगा. प्रत्येक श्रेणी के लिए आधार मूल्य, श्रेणी ए- 30 लाख रुपए, श्रेणी बी- 20 लाख रुपए, श्रेणी सी- 10 लाख रुपए और श्रेणी डी- 6 लाख रुपए होगी. सीजन 9 के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए उसके दस्ते में उपलब्ध कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ें:World Championship: किन खिलाड़ियों से टूटी उम्मीदें, कौन है पदक की दौड़ में