दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूडो नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में वाराणसी के आकाश को 5वां स्थान, अब खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच - national judo ranking trial competition

दिल्ली में पिछले सप्ताह आयोजित नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता में आकाश यादव ने वाराणसी जिले का नाम रोशन किया है.

भारतीय जूडो महासंघ  judo federation of india  नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता  National Judo Ranking Trials Competition  वाराणसी की खबर  Latest news of Varanasi  etv bharat up news  राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता  national level competition  नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट  National Ranking Tournament  किसान के बैटा ने जूडो के नेशनल रैंकिंग में पाया पांचवा स्थान  national judo ranking trial competition  दिल्ली में आयोजित नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता
भारतीय जूडो महासंघ judo federation of india नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता National Judo Ranking Trials Competition वाराणसी की खबर Latest news of Varanasi etv bharat up news राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता national level competition नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट National Ranking Tournament किसान के बैटा ने जूडो के नेशनल रैंकिंग में पाया पांचवा स्थान national judo ranking trial competition दिल्ली में आयोजित नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता

By

Published : Jul 2, 2022, 6:07 PM IST

वाराणसी:पिछले सप्ताह दिल्ली में भारतीय जूडो महासंघ की ओर से आयोजित नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता में किसान के बेटे आकाश यादव ने जिले का नाम रोशन किया है. लोहता क्षेत्र के भरथरा गांव निवासी आकाश ने 66 किलो भार वर्ग में पांचवा स्थान हासिल किया.

बता दें, आकाश अब इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकेंगे. इसके लिए आकाश को विदेश में भारत सरकार द्वारा ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर आकाश और उनके परिवार वालों में काफी खुशी है.

गांव पहुंचने पर आकाश का जोरदार स्वागत हुआ. गांव के लोगों ने आकाश को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उसे बधाई दी. आकाश के पिता शिवशंकर यादव ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर कहा कि मुझे विश्वास था कि वह जरूर सफल होगा. उन्होंने बताया कि आकाश सुबह चार बजे तक जग जाता है, उसके बाद स्टेडियम जाकर ट्रेनिंग करता है. उसके हर चीज का ख्याल रखा जाता है.

आकाश खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

वहीं, आकाश ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 5 साल में अब तक वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दो कांस्य और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तीन बार स्वर्ण पदक जीत चुका है. पहली बार नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इसमें पांचवा स्थान मिला. इस टूर्नामेंट में यूपी के केवल दो लोगों ने ही अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने लिखी मिताली को चिट्टी, ट्वीट कर खिलाड़ी ने किया अभिवादन

आकाश ने कहा कि अब वह सरकार द्वारा संचालित कैम्प में आगे की ट्रेनिंग करेगा. इसके बाद उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा. वही, गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव ने कहा कि आकाश बहुत मेहनती लड़का है. उनके गांव से अन्य लोग भी जूडो में विदेश तक खेलने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details