वाराणसी:पिछले सप्ताह दिल्ली में भारतीय जूडो महासंघ की ओर से आयोजित नेशनल जूडो रैंकिंग ट्रायल प्रतियोगिता में किसान के बेटे आकाश यादव ने जिले का नाम रोशन किया है. लोहता क्षेत्र के भरथरा गांव निवासी आकाश ने 66 किलो भार वर्ग में पांचवा स्थान हासिल किया.
बता दें, आकाश अब इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकेंगे. इसके लिए आकाश को विदेश में भारत सरकार द्वारा ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर आकाश और उनके परिवार वालों में काफी खुशी है.
गांव पहुंचने पर आकाश का जोरदार स्वागत हुआ. गांव के लोगों ने आकाश को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उसे बधाई दी. आकाश के पिता शिवशंकर यादव ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर कहा कि मुझे विश्वास था कि वह जरूर सफल होगा. उन्होंने बताया कि आकाश सुबह चार बजे तक जग जाता है, उसके बाद स्टेडियम जाकर ट्रेनिंग करता है. उसके हर चीज का ख्याल रखा जाता है.