नई दिल्ली:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की. यह दौड़ 15 अगस्त से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगी.
ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई.
यहां जारी विज्ञप्ति में ठाकुर ने कहा, इस दौड़ का आयोजन देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर किया जाएगा, जो इसे आगे देश के लगभग 750 जिलों के 75 गांवों में ले जाएगा.