कुवैत सिटी: एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) को कतर के दोहा और साऊदी अरब के रियाद शहरों से 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव मिला है.
ओसीए द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि वेई जिजझोंग की अध्यक्षता वाली ओसीए की मूल्यांकन समिति अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में इन दोनों शहरों का दौरा करेगी और इस दौरान ओसीए के आजीवन उपाध्यक्ष भी अध्यक्ष के साथ होंगे.
2030 में होने वाले 21वें एशियाई खेलों के मेजबान शहर का ऐलान ओसीए की 39वीं जनरल एसेम्बली में होगा जो 16 दिसंबर को ओमान के मसक्ट में आयोजित की जाएगी.
19वें एशियाई खेल चीन के हांगझाऊ में 10-25 सितंबर-2022 में आयोजित किए जाएंगे. वहीं 20वें एशियाई खेल जापान के एइची-नागोया में 2026 में खेले जाएंगे.
इससे पहले हुए 18वें एशियाई खेल का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर 2018 के बीच इंडोनेशिया के जकार्ता और पालमबांग में किया गया था. भारतीय टीम ने इस में 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉंज के साथ कुल 70 पदक हासिल किए थे. इन खेलों में भारत 8वें स्थान पर रहा था.