दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

110 साल बाद मिला थोर्पे को इंसाफ, 1912 के ओलंपिक प्रदर्शन को अब मान्यता मिली - ट्रैक एंड फील्ड की पेटांथलान एवं डेकाथलान

थोर्पे ने न्यूयॉर्क जाइंटस, सिनसिनाटी रेड्स और बोस्टन ब्रेव्स के लिए पेशेवर बेसबॉल खेली. वह साल 1931 में एनएफएल के ऑल डिकेट टीम के सदस्य थे. उन्होंने साल 1928 में 41 साल की उम्र में पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया. वह प्रो फुटबॉल हाल ऑफ फेम के भी सदस्य रहे.

1912 Olympic News  Thorpe declared winner  Jim Thorpe  gold medalist  जिम थोर्पे  अमेरिका  ट्रैक एंड फील्ड की पेटांथलान एवं डेकाथलान  स्वर्ण पदक
Jim Thorpe

By

Published : Jul 16, 2022, 3:26 PM IST

लुसाने:दुनिया के महानतक एथलीट्स में शुमार अमेरिका के जिम थोर्पे साल 1912 ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड की पेटांथलान एवं डेकाथलान स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे. किन्हीं कारणों से उनसे ये पदक छीन लिए गए और उनका नाम भी रिकॉर्ड बुक से हटा दिया गया. अब 110 साल बाद थोर्पे को विजेता घोषित कर दिया गया है.

बता दें, थोर्पे का निधन साल 1953 में हो गया था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उनके पदक जीतने की 110वीं सालगिरह पर यह घोषणा की. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- हम इस फैसले का स्वागत करते है. यह एक असाधारण और अनूठी स्थिति थी.

यह पूरा मामला, ओलंपिक की नियम और शर्तों से जुड़ा था. ओलंपिक में एमेच्योर (गैर-पेशेवर) खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. जबकि यदि कोई खिलाड़ी खेलों के बदले पैसा लेता है तो वह पेशेवर माना जाएगा. पेशेवर खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. थोर्पे ने दो सीजन में बेसबॉल लीग में खेलने के लिए पैसा लिया था. ऐसा करने पर वो पेशेवर खिलाड़ी हो गए और इसके चलते वो ओलंपिक में भाग लेने के योग्य ही नहीं थे. इस घटना के सामने आने के बाद उनके पदक छीन लिए गए.

यह भी पढ़ें:लॉन्ग जंप फाइनल्स में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने श्रीशंकर

थोर्पे को उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए करीब दो साल पहले ब्राइट पाथ स्ट्रांग समूह ने एक याचिका डाली थी, जिसमें उन्हें साल 1912 में दोनों स्पर्धाओं का विजेता घोषित करने की पैरवी की गई थी. आईओसी का कहना है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स भी अपने रिकॉर्ड में संशोधन को तैयार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details