नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) उन राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) और राज्य ओलंपिक संघों (SOA) को वित्तीय अनुदान जारी करने पर विचार कर रहा है, जिन्होंने अभी तक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं.
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस संबंध में एनएसएफ के सभी अध्यक्षों और महासचिवों को पत्र भी लिखा है.
इसमें उन्होंने कहा, " आईओए ईसी (कार्यकारी समिति) अध्यक्ष और सदस्य वित्त समिति, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष उन सदस्यों को भी अनुदान देने पर विचार कर रहा है, जो इसे पाने के लिए मानदंडों को पूरा करने का वचन देते हैं."
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा बत्रा ने कहा, " आईओए वर्ष 2018-19 के लिए अपने संबंधित एनएसएफ और एसओए को वित्तीय सहायता और अनुदान प्रदान कर रहा है. इसके अलावा उन सदस्यों को भी धन जारी किया गया है जिन्होंने आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसा देखने में आया है कि कुछ एनएसफ और एसओए ने अनुदान जारी करने के लिए अब तक अपने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं . हालाकि कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते ओईओए इस बात को समझता है कि दस्तावेज जमा करने में आपकी ओर से समय लगेगा."