दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब

बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में अमित पंघल की गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराकर खिताब जीता.

Big Bout Boxing League
Big Bout Boxing League

By

Published : Dec 21, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात जायंट्स ने शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेली गई बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के रोमांचक फाइनल में पंजाब पैंथर्स को 4-3 से मात दे लीग के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया. पंजाब ने शुरुआती दो मैच जीत बढ़त ले ली थी, लेकिन गुजरात ने इसके बाद दो बार वापसी कर खिताबी जीत अपने नाम की.

फाइनल का आखिरी मैच निर्णायक रहा, जहां पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात के अशीष कुमार और पंजाब के यशपाल के बीच मैच हुआ. अशीष ने यशपाल को 5-0 से मात दे गुजरात को खिताबी जीत दिलाई.

दिन के पहले मैच में पंजाब की ओर से दर्शन रिंग में उतरी थीं. पीठ में दर्द के चलते पंजाब की कप्तान एमसी मैरीकोम रिंग में नहीं उतरीं, इसलिए दर्शन के ऊपर मैरीकोम की भरपाई करने की बड़ी जिम्मेदारी थी. शुरुआत में दर्शन जरूर थोड़ी जल्दबाजी में दिखीं लेकिन समय रहते उन्होंने वापसी की और गुजरात की राजेश नरवाल को 4-1 से हरा दिया.

गुजरात जायंट्स vs पंजाब पैंथर्स

इसके बाद पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के अब्दुल मलिक खालाकोव ने गुजरात के चिराग को हरा पंजाब को 2-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद गुजरात ने लगातार दो मैच जीत मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया. पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में पंजाब के अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार को आशीष कुल्हारिया ने मात दे गुजरात की वापसी का रास्ता तय किया. आशीष ने ये मैच 5-0 से जीता.

पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के अगले मैच में गुजरात के कप्तान अमित पंघल को रिंग में थे और उनका सामना पंजाब के पीएल प्रसाद से था. अमित 5-0 से मैच जीतने में सफल रहे और उनकी जीत ने गुजरात को मुकाबले में वापस ला दिया.

ट्वीट

गुजरात को उम्मीद थी कि महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग में अजुर्न अवार्डी सरिता देवी पंजाब की सोनिया लाथेर को हरा देंगी और गुजरात बढ़त ले लेगी, लेकिन सोनिया ने अनुभवी मुक्केबाज के सामने गजब की प्रतिस्पर्धा दिखाई. सोनिया ने इस मैच को 3-2 से नाम कर एक बार फिर पंजाब को आगे कर दिया. सोनिया की जीत के साथ ही पंजाब 3-2 से आगे थी.

पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब ने रिंग में नवीन कुमार को उतारा. नवीन के सामने गुजरात के स्कॉट फॉरेस्ट थे और उनके सामने करो या मरो वाली स्थिति थी. फॉरस्ट ने 4-1 से यह मैच जीत एक बार फिर स्कोर 3-3 से बराबर कर आखिरी मैच को निर्णायक बना दिया.

आखिरी मैच पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में गुजरात के अशीष कुमार और पंजाब के यशपाल के बीच था, जहां गुजरात के खिलाड़ी ने जीत हासिल कर अपनी टीम को खिताब दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details