दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL 2019 : गुजरात ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु को एकतरफा मुकाबले में दी करारी शिकस्त - प्रो कबड्डी लीग

पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को एकतरफा अंदाज में 42-24 से करारी शिकस्त देकर लीग में शानदार शुरुआत की है.

Pkl

By

Published : Jul 21, 2019, 10:54 PM IST

हैदराबाद :गुजरात ने इस जीत के साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में बेंगलुरु से मिली हार का बदला भी ले लिया है.

गुजरात की टीम गाचीबावलीइंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में 21-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज कर ली.

विजेता गुजरात के लिए सचिन ने 7 और कप्तान सुनील कुमार तथा मोरे जीबी ने 6-6 अंक लिए. कप्तान सुनील ने इसी के साथ पीकेएल में अपने 250 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. वहीं सचिन तंवर के पीकेएल में 350 रेड प्वाइंट्स पूरे हो गए हैं.

गुजरात की टीम ने रेड से रेड और टैकल से 17-17 तथा ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक जुटाए. मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 8, सुमित सिंह ने 5 और महेंद्र सिह तथा कप्तान रोहित कुमार ने 4-4 अंक लिए. पवन ने पीकेएल में अपने 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. टीम को रेड से 17, ऑलआउट से 6 और 2 अतिरिक्त अंक भी मिले.

प्रो कबड्डी का टवीट

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने उड़न परी हिमा दास को दी बधाई

आपको बता दें कि 2018 प्रो कबड्डी फाइनल में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 38-33 से हराकर 6वां सीजन जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details