दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ग्रांट होलोवे ने 110 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण - Pascal Martinot Largade

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका के ग्रांट होलोवे ने स्वर्ण, रुस के सर्जी शुबेनकोव ने रजत और फ्रांस के पास्कल मार्टिनोट लार्गाडे ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By

Published : Oct 3, 2019, 11:21 AM IST

दोहा: अमेरिका के ग्रांट होलोवे ने जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. मौजूदा विजेता ओमार मैक्लोड के फाइनल से बाहर होने के बाद होलोवे को ये सफलता मिली.

ग्रांट होलोवे

चैंपियनशिप में बुधवार देर रात हुई इस रेस में मैक्लोड अपना संतुलन खोने के कारण हर्डल्स से टकरा गए. वो ट्रैक पर गिरे और स्पेन के ओरलांडो ओरटेगा का रास्ता रुक गया जो मैक्लोड के पीछे थे. मैक्लोड को बाहर कर दिया गया और 13.10 सेकेंड में रेस पूरी करने वाले होलोवे विजेता बने.

सर्जी शुबेनकोव

स्पर्धा का रजत पदक सर्जी शुबेनकोव के नाम रहा जिन्होंने 13.15 सेकेंड़ में ये समय निकाला. फ्रांस के पास्कल मार्टिनोट लार्गाडे ने 13.18 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details