दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप : विनय मेनन बने बेल्जियम टीम के मानसिक रणनीतिकार - Kaivalyadhama Sansthan Pune

खेल का मैदान हो या फिर आम जीवन जीतता वही है जो मानसिक तौर पर मजबूत होता है. फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022 ) में भाग ले रही बेल्जियम की टीम ये जानती है और इसलिए उसने एक भारतीय को अपनी टीम का मानसिक रणनीतिकार बनाया है.

Vinay Menon Wellness Coach of the Belgian
विनय मेनन बने बेल्जियम के वेलनेस कोच

By

Published : Nov 16, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्लीः भारत की टीम भले ही फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) में नहीं खेल रही है, लेकिन एक भारतीय इस विश्व कप में नजर आएंगे. ये कोई फुटबॉल खिलाड़ी नहीं बल्कि वेलनेस कोच हैं. केरल के रहने वाले विनय मेनन (Vinay Menon ) को बेल्जियम ने अपनी टीम को वेलनेस कोच नियुक्त किया है. वो फीफा विश्व कप के दौरान टीम के खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. मेनन ने बेल्जियम की टीम से जुड़ने पर कहा, 'ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करुंगा.

48 वर्षीय मेनन ने पूर्व में चेल्सी फुटबॉल क्लब के साथ भी काम कर किया है, जो यूरोप के शीर्ष क्लबों में से एक है. उन्होंने 2011-12 और 2020-21 सीजन में यूईएफए चैंपियंस लीग जीतने वाली चेल्सी टीम के खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पांडिचेरी विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में एमफिल किया है. वो केरल के एर्नाकुलम के पास चेरई गांव के रहने वाले हैं.

दुबई में एक पांच सितारा रिसॉर्ट में प्रशिक्षक के रूप में जाने से पहले, उन्होंने कैवल्यधन संस्थान पुणे (Kaivalyadhama Sansthan Pune) से योग विज्ञान का अध्ययन किया. अभी भी वो चेल्सी फुटबॉल क्लब के साथ हैं और फिलहाल बेल्जियम की टीम के साथ भी काम कर रहे हैं. मेनन ने कहा, 'अगर एक करोड़ 10 लाख की आबादी वाला बेल्जियम विश्व कप में जगह बना सकता है तो 130 करोड़ की आबादी वाला भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता. मेरा मानना ​​है कि भारत 2030 तक विश्व कप खेल सकता है और अगर ऐसा होता है, तो मैं राष्ट्रीय टीम को अपनी विशेषज्ञता देना चाहूंगा.'

इसे भी पढ़ें- ऐसे बदलते रहे फीफा विश्व कप के शुभंकर, एक क्लिक में मिलेंगे अब तक के सारे Mascot

एआईएफएफ (AIFF) के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने कहा, 'भारत के लिए यह बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि वेलनेस कोच के रूप में एक भारतीय बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो रहा है. वेलनेस कोच होने का मतलब है, टीम का मानसिक रणनीतिकार है. वह खिलाड़ियों के दिमाग को नियंत्रित करता है जो प्रदर्शन को मापने में मदद करता है और लक्ष्यों को खिलाड़ियों के सामने रखता है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details