कटक :मनिका बत्रा ने कहा कि हमने इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की है. मैनें नेशनल में अच्छा किया था और यहां भी जीतूंगी. उन्होंने कहा कि सभी टीमें यहां अच्छी है. सिंगापुर और इंग्लैंड की टीमें काफी अच्छी हैं और हम उनके खिलाफअपना बेस्ट देंगे. उन्होंने कहा कि हम इंडिया में खेल रहे हैं तो हमे यहां पर और सपोर्ट मिलेगा.
21वां कॉमनवेल्थ गेम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप : मनिका बत्रा और जी साथियान ने बताया कैसी है भारतीय टीम की तैयारी - g sathiyan
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आगाज हो चुका है. इस चैंपियनशिप में भाग ले रहीं मनिका बत्रा और जी साथियान ने ईटीवी भारत से खात बातचीत की.
manika
वहीं भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल ने हालांकि कहा है कि इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप अपने पास ही रखेगी. भारत को इस चैम्पियनशिप में ग्रुप-बी में सिंगापुर और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-ए में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और साइपरस हैं.