दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वुड्स को मिलेगा प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम, ट्रम्प करेंगे सम्मानित - ट्रम्प

टाइगर वुड्स प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजेंगे जाएगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वुड्स को ये सम्मान देंगे.

tiger woods

By

Published : May 3, 2019, 2:36 PM IST

Updated : May 3, 2019, 2:53 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को 6 मई को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजेंगे. वुड्स राष्ट्रपति के हाथों व्हाइट हाउस में यह मेडल ग्रहण करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्फ में शानदार योगदान के लिए ट्रम्प को यह मेडल प्रदान किया जा रहा है. 43 साल के वुड्स ने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद एएआई अध्यक्ष राव ने इस्तीफा दिया

प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है. यह सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं. 1963 में तत्तकालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी.

यह सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं.

Last Updated : May 3, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details