बर्मिंघम: भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने रविवार को 25.52 सेकेंड का समय निकालकर 22वें राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. बेंगलुरू का यह 21 साल का तैराक अपनी हीट में दूसरे और कुल आठवें स्थान पर रहा. पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24.40 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुई 15वीं फिना विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के दौरान हासिल किया था.
CWG 2022: श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया - 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा
नटराज ने 25.52 सेकेंड का समय निकालकर 22वें राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह अपनी हीट में दूसरे और कुल आठवें स्थान पर रहे.
CWG 2022
नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे थे. पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में साजन प्रकाश 1:58.99 सेकेंड से चौथे स्थान पर रहे और उन्हें रिजर्व सूची में रखा गया. सर्वश्रेष्ठ आठ तैराक पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायेंगे.
यह भी पढ़ें:CWG 2022 : वेटलिफ्टर जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम