दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लोक सभा ने दी बधाई - पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लोक सभा ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भारत के खाते में अभी तक 6 मेडल आ चुके हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते.

CWG 2022  commonwealth games 2022  Lok Sabha congratulates Indian sportspersons  Chanu Saikhom Mirabai in CWG 2022  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लोक सभा ने दी बधाई  लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला
commonwealth games 2022

By

Published : Aug 1, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए पदक जीत कर लाने वाले खिलाड़ियों को लोक सभा ने बधाई दी है. सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम लेते हुए उन्हें पूरे सदन और अपनी तरफ से बधाई दी.

साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिननुंगा और अचिंता शेउली को भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.

यह भी पढ़ें:CWG 2022 Medal Tally: छह पदकों के साथ छठे स्थान पर पहुंचा भारत

उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने पर संकेत सरगर एवं बिंदिया रानी और कांस्य पदक जीतने पर गुरुराज पुजारी को भी बधाई देते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देश के युवाओं को, विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा.

बिरला ने सदन और अपनी ओर से इन सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने की बधाई देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी जीत की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details