दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफआईएच अध्यक्ष बत्रा का कार्यकाल मई 2021 तक बढ़ाया गया - कोरोना वायरस

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष के तौर पर नरिंदर बत्रा का कार्यकाल महासंघ की अगली कांग्रेस तक बढा दिया गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण ये कांग्रेस अगले साल मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Narinder Batra, President of the International Hockey Federation
Narinder Batra, President of the International Hockey Federation

By

Published : May 9, 2020, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का कार्यकाल मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. एफआईएच के अध्यक्ष बत्रा और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल इस साल अक्टूबर में समाप्त होना था लेकिन एफआईएच की 47वीं कांग्रेस स्थगित होने के कारण उनके कार्यकाल को अगले एक साल तक के लिए आगे बढ़़ा गया दिया है.

मई तक के लिए स्थगित कर दी गई

एफआईएच ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण ये 47वीं एफआईएच कांग्रेस अगले साल मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 47वीं एफआईएच कांग्रेस की बैठक इस साल 28 अक्टूबर में होनी थी.

एफआईएच ने एक बयान में कहा, " एफआईएच कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने आनलाइन बैठक में नई दिल्ली में 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक होने वाली 47वीं एफआईएच कांग्रेस को मई 2021 तक स्थगित करने का फैसला लिया है. जल्दी की इसकी तारीख की घोषणा की जाएगी."

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) लोगो

मैं आगामी कई टूर्नामेंटों को लेकर उत्साहित हूं

बत्रा ने कहा, " ज्यादातर संगठनों के लिए मौजूदा समय चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद़ एफआईएच ने हॉकी को विकसित करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैं आगामी कई टूर्नामेंटों को लेकर उत्साहित हूं, जिनकी हम सभी राष्ट्रीय संघों के साथ पूर्ण समर्पण और जुनून के साथ तैयारी कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details