दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह FIH के शीर्ष पुरस्कार के लिए हुए नामित - एफआईएच

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने वर्ष का खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया है. उनकी अगुवाई में भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.

Manpreet Singh
Manpreet Singh

By

Published : Dec 7, 2019, 4:21 PM IST

हैदराबाद : इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को नामित किया है, जबकि विवेक प्रसाद और लालरेमसियामी को क्रमश: वर्ष के पुरुष और महिला एफआईएच राइजिंग स्टार में नामित किया गया.

भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह

मनप्रीत ने खेले 242 मैच

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने अभी तक 242 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ये 27 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय मिडफील्ड में अहम भूमिका निभाता है. मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने भुवनेश्वर में रूस को 11-3 के कुल स्कोर से हराकर टोक्यो ओलंपिक में जगह पक्की की थी.

लालरेमसियामी

एफआईएच राइजिंग स्टार के लिए विवेक और लालरेमसियामी नामित

उन्नीस वर्षीय विवेक प्रसाद मिडफील्डर हैं और उन्होंने पिछले साल युवा ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम की अगुवाई की थी.

SAG: खो खो महासंघ ने गोल्ड जीतने वाली टीमों को पांच-पांच लाख पुरस्कार देने की घोषणा की

लालरेमसियामी फारवर्ड है और वो एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. वो भी 19 साल की है. साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए जिन अन्य खिलाड़ियों को नामित किया गया उनमें ऑस्ट्रेलिया के एडी ओकेनडन और एरेन जालेवस्की, अर्जेंटीना के लुकास विला तथा बेल्जियम के आर्थर वान डोरेन और विक्टर वेगनेज भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details