नई दिल्ली:हॉकी इंडिया के कोच शिक्षा कार्यक्रम (कोचिंग एजुकेशन पैथवे) का दूसरा सत्र अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा. हॉकी इंडिया ने रविवार को ये जानकारी दी. ये कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) अकादमी का अहम हिस्सा है और इसके तहत फरवरी 2020 में चार क्षेत्रों- दक्षिण, पश्चिम, उत्तर और पूर्व में लेवल 'बेसिक' और लेवल 'एक' स्तर के कोचिंग कोर्स आयोजित होंगे, जबकि हॉकी इंडिया का लेवल 'दो' का कोचिंग कोर्स मार्च में होगा.
हॉकी इंडिया का कोच एजुकेशन प्रोग्राम फरवरी-मार्च 2020 में - एफआईएच
हॉकी इंडिया के कोचिंग एजुकेशन पैथवे कार्यक्रम में कोचों को आमने-सामने बैठकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद कोचों का आकलन किया जाएगा, जिससे कोच को आगे के स्तर पर बढ़ने मे मदद मिलेगी.
हॉकी इंडिया के इस कोच शिक्षा कार्यक्रम में वेब सामग्री के अलावा आमने सामने बैठकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद कोचों का आकलन किया जाएगा, जिससे कोच को आगे के स्तर पर बढ़ने मे मदद मिलेगी.
कोच शिक्षा कार्यक्रम को सात स्तर में बांटा गया है- हॉकी इंडिया लेवल बेसिक, हॉकी इंडिया लेवल एक, हॉकी इंडिया लेवल दो, एफआईएच लेवल एक, एफआईएच लेवल दो, एफआईएच लेवल तीन और एफआईएच हाई परफोर्मेंस. हॉकी इंडिया के लेवल को पूरा करने के बाद उम्मीदवार एफआईएच का अकादमी लेवल एक कोर्स करने का पात्र बन जाता है.