दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप की नई तारीखों का किया एलान - hockey india

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप्स के लिए नई तारीखों की भी घोषणा की है. इससे पहले उन्होंने 10 अप्रैल के बाद से शुरू होने वाली कई जूनियर और सब जूनियर (पुरुष एवं महिला) राष्ट्रीय चैंपियनशिप्स को सोमवार को स्थगित कर दिया था.

hockey india
hockey india

By

Published : Mar 16, 2020, 5:50 PM IST

नई दिल्ली :हॉकी इंडिया ने देश के विभिन्न हिस्सों में 10 अप्रैल के बाद से शुरू होने वाली कई जूनियर और सब जूनियर (पुरुष एवं महिला) राष्ट्रीय चैंपियनशिप्स को सोमवार को स्थगित कर दिया. हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने ये फैसला देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. हॉकी इंडिया ने साथ ही राष्ट्रीय चैंपियनशिपों के लिए नई तारीखों की भी घोषणा की है.

हॉकी

घोषणा के अनुसार, रांची में होने वाली 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) का आयोजन पहले 10 से 20 अप्रैल तक होनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन 29 अप्रैल से नौ मई तक होगी.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप की नई तारीखें

इसके अलावा चेन्नई में 15 से 26 अप्रैल तक होने वाली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) अब 14 से 21 मई तक आयोजित की जाएगी.

हॉकी इंडिया ने साथ ही बताया कि हरियाणा के हिसार में 13 से 24 अप्रैल तक होने वाली सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) अब तीन से 14 मई तक खेली जाएगी जबकि चेन्नई में 10 से 17 अप्रैल तक होने वाली 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिवीजन) 19 से 30 मई तक होगी.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप की नई तारीखें

यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस से लड़ने के लिए CSK ने फैंस को दिया ऐसा संदेश

वहीं, रांची में 18 से 28 अप्रैल तक होने वाली 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिवीजन) 12 से 23 मई तक होगी जबकि इंफाल में 26 से तीन मई तक होने वाली 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) 28 मई से चार जून तक आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details